उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: लॉकडाउन के बीच हॉटस्पॉट सील एरिया में पुलिस ने बांटा राशन - coronavirus in uttar Pradesh

नोएडा के हॉटस्पॉट सील एरिया में पुलिस समय-समय पर जा कर राशन बांटने का काम कर रही है. वहीं राशन वितरण के दौरान कोई परिवार या व्यक्ति छूट जाता है, तो वह 112 नंबर पर फोन कर राशन की मांग कर सकता है.

Noida police Commissioner
पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों पर राशन भिजवाने का काम किया है

By

Published : Apr 16, 2020, 5:09 AM IST

नोएडा:कोविड-19 को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन के साथ ही धारा 144 लगाई गई है. वहीं जिन जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं. उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है.

पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों पर राशन भिजवाने का काम किया है

पूरे एरिया को पूरी तरीके से बैरिकेट लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर सील कर दिया गया है. यहां रह रहे लोगों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए पुलिस के जरिए लोगों को राशन भिजवाने का काम किया जा रहा है. बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों पर राशन भिजवाया है. यह राशन पुलिस चौकियों के माध्यम से लोगों के बीच बांटने का काम किया जाएगा.

कमिश्नर ने थानों पर भिजवाया राशन

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के साथ ही जिन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है. हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे लोगों की संख्या के हिसाब से राशन भेजा गया है. नोएडा के थाना सेक्टर 20 एरिया में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं, जहां 20 क्विंटल दाल और 20 क्विंटल चावल भेजा गया है. इसके साथ ही जिन लोगों के पास राशन नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वह पुलिस से सीधा संपर्क कर राशन ले रहे हैं.

हॉटस्पॉट सील एरिया में पुलिस द्वारा राशन दिए जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बीच पुलिस समय-समय पर जा कर राशन बांटने का काम कर रही है. वहीं राशन वितरण के दौरान कोई परिवार या व्यक्ति छूट जाता है, तो वह 112 नंबर पर फोन कर राशन की मांग कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details