उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा : स्ट्रीट डॉग को मार दिया चाकू, जानें क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा में एक स्ट्रीट डॉग को पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी और एक अपचारी को पकड़ा है.

noida crime news  noida news  noida dog stabbed  noida street dog stabbed  नोएडा अपराध समाचार  नोएडा समाचार  नोएडा में गली के कुत्ते को मारा चाकू  video viral of street dog killing
noida crime news noida news noida dog stabbed noida street dog stabbed नोएडा अपराध समाचार नोएडा समाचार नोएडा में गली के कुत्ते को मारा चाकू video viral of street dog killing

By

Published : Jan 18, 2022, 2:17 PM IST

नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र में एक स्ट्रीट डॉग को मीट दुकानदार ने चाकू मार दिया. दुकान के मालिक ने अपने भांजे से उसे भगाने के लिए बोला, भांजे ने कुत्ते के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कुत्ते को चाकू मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. मामले की जांच करते हुए पुलिस दुकान मालिक और उसके बाल अपचारी भांजे तक पहुंच गई और दोनों को पकड़ लाई. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है.

स्ट्रीट डॉग को चाकू मारने और एक आरोपी की गिरफ्तारी और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शाकिर की दुकान से आवारा कुत्ते के बकरे का मीट उठाकर ले जाने पर अभियुक्त ने अपने भांजे बाल अपचारी जो कि अभियुक्त की दुकान पर ही रहता है.

इसे भी पढ़ें -सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल: कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मी घायल, सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त

आवारा कुत्ते को मारने को कहने पर बाल अपचारी ने कुत्ते को चाकू मार दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर स्वयं संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश प्रयास कर एक बाल अपचारी अभियुक्त के भांजे और अभियुक्त शाकिर को गिरफ्तार/अभिरक्षा में लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details