उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार - नोएडा पुलिस

नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नकद रुपये व तीन चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है.

9 गिरफ्तार.
9 गिरफ्तार.

By

Published : Nov 28, 2020, 10:27 PM IST

नोएडा:धोखाधड़ी कर परीक्षा में आवेदकों की जगह खुद के सॉल्वर बैठाकर दिल्ली पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो अभियुक्त दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल हैं. इनके कब्जे कुल 2 लाख 10 हजार रुपये व स्कार्पियो, ब्रेजा, रेनो क्विड व दो वर्दी दिल्ली पुलिस की, 11 मोबाइल फोन व फर्जी कागजात बरामद हुए हैं. वहीं कुछ आरोपी गृह मंत्रालय सहित अन्य विभाग से जुड़े हुए हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस आयुक्त.

फर्जी तरीके से परीक्षा और सॉल्वर अवेलेबल कराने वाले गैंग के नौ लोगों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि इस गैंग के जहां नौ लोग गिरफ्तार हैं. वहीं कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की सूचना है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से काफी लोगों को नौकरी दिलाने का काम किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा, 420, 467, 468, 120बी, 34 आईपीसी और 6/10, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details