उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 18 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर अरेस्ट, जांच में जुटी पुलिस - चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से करीब 18 किलो गांजा बरामद किया है. ये सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

नोएडा में गांजे के साथ पकड़े तस्कर.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेक्टर 126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 महिलाएं और एक युवक शामिल हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 18 किलो गांजा बरामद किया है.

नोएडा में गांजे के साथ पकड़े तस्कर.

पश्चिम बंगाल के हैं तस्कर
ये सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. ये लोग पश्चिम बंगाल से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आते थे. पुलिस ने चैकिंग के दौरान एचसीएल चौराहे के पास से इन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा सप्लाई करते थे. करीब 15 दिन पहले ही नोएडा पुलिस ने गांजे के कारोबारियों को हिरासत में लिया था.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि तस्कर नशा करने वाले कुछ युवकों और युवतियों को फुटकर में गांजा बेचते थे साथ ही स्कूल और कॉलेजों यूनिवर्सिटीओं में गांजे की सप्लाई करते थे. पुलिस ने करीब 18 किलो गांजा इन तस्करों से बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details