उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने फोन लूटकर भाग रहे वांटेड अपराधी आदित्य को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - स्नेचर आदित्य एक दर्जन मामलों वांछित

नोएडा के सेक्टर-6 से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
नोएडा पुलिस ने फोन लूटकर भाग रहे वांटेड अपराधी

By

Published : May 8, 2022, 10:57 PM IST

नोएडा :नोएडा के सेक्टर-6 से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर रही थाना फेज-1 पुलिस के साथ सेक्टर 14ए नाले के पास मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से बिना नम्बर प्लेट की बाइक, लूटा गया मोबाइल फोन, तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मोबाइल फोन लूटकर भाग रहा स्नेचर आदित्य एक दर्जन मामलों वांछित था.

एडीसीपी रणविजय सिंह

पुलिस की गिरफ्त में मुठभेड़ के बाद घायल मोबाइल स्नेचर आदित्य को इलाज के लिए थाना फेज-1 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-6 से वसुंधरा से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाश की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी. इस सूचना पर थाना फेज-1 पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. सेक्टर-14 के नाले के पास बदमाश ने घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया. जख्मी बदमाश की पहचान आदित्य पुत्र अजय के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें :यूपी एटीएस के सामने तलहा फारुख ने उगले राज, टेलीग्राम पर ले रहा था जिहाद की ट्रेनिंग

एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश आदित्य के खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश से लूटा गया मोबाइल फोन, मोटर साइकिल, तमंचा, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगालने में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details