उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दस हजार रुपये के इनामी समेत दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार - नोएडा वांटेड बदमाश गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 10000 हजार का इनाम भी जारी किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और चोरी के लैपटॉप बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

दस हजार रुपये के इनामी समेत दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार.
दस हजार रुपये के इनामी समेत दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 17, 2021, 10:26 PM IST

नोएडा: नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 12/22/56 टी पॉइंट के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश समेत दो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान समेत 1 दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल, स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़ा गया इनामी बदमाश करीब दर्जनभर बार जेल जा चुका है और गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांटेड भी चल रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दस हजार रुपये के इनामी समेत दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार.

नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने वाहन और घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्ष और जय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. दोनों आरोपी नोएडा सेक्टर 22 के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लेपटॉप, 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 2 स्कूटी, 1 मोपेड और 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों में से हर्ष के ऊपर 10 हजार का ईनाम घोषित है. वहीं आरोपी हर्ष थाना सेक्टर 24 में गैंगस्टर एक्ट का वांटेड आरोपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details