उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार - नोएडा नौकरानी चोरी

नोएडा में एक घर में नौकरानी का काम करने वाली एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर ज्वेलरी की चोरी को अंजाम दिया. पीड़ित मालिक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
चोरी के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 2:48 PM IST

नोएडाःथाना सेक्टर-39 में पुलिस ने एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चूड़ियां, सोने की चेन, डायमंड की अंगूठी बरामद की है. आरोपियों का नाम रिया और अमर कुमार शाह बताया गया है. दोनों को गौतमबुद्वनगर के गेझा थाना फेस-2 से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के पास से ज्वेलरी बरामद.

चोरी के आरोप में नौकरानी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनसे बरामद की गई चूड़ियां, सोने की चेन और डायमंड की अंगूठी के संबंध में थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. ये घरों में नौकर और नोकरानी के रूप में काम करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः बताते थे जल्द अमीर बनने की तरकीब, खाली कर देते थे बैंक अकाउंट

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 381, 411 आईपीसी थाना सेक्टर 39 नोएडा पर पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया. साथ ही इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details