उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, ऐसे करते थे मोबाइल स्नैचिंग - noida Police

पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लूट के मोबाइल और नगदी बरामद की है.

ETV Bharat
नोएडा ने दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 11:50 PM IST

नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के मोबाइल और नगदी बरामद की है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है.

नोएडा ने दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को किया गिरफ्तार

शातिर लुटेरों को गिरफ्तार
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हिमांशु वर्धन और सागर उर्फ जतिन दिल्ली के रहने वाले है. पकड़े गए दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई पैशन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और लूट के 18 सौ रुपये बरामद किए है.

दोनों का है क्रिमिनल रिकॉर्ड
पुलिस ने इनके अपराधिक इतिहास के बारे में खोजबीन की. इनके ऊपर लूट के मामले दर्ज पाए गए है. लूट की घटना करने वाले आरोपी से पूछने पर उसने बताया कि वह मोबाइल छीना-झपटी का काम करता है. उसका साथी बाइक चलाने का काम करता है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है. क्रिमिनल रिकॉर्ड के मुताबिक इन लुटेरों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details