उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नोएडा: शराब तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, 144 बोतल दारू बरामद

By

Published : Oct 24, 2019, 3:06 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-39 इलाके की पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग ने इनकी गाड़ी से 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों के मौके को देखते हुए और अधिकारियों के निर्देशन में आबकारी विभाग जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार.

144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
आबकारी विभाग के चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर-39 इलाके के ओखला के पास से मुखबिर की सूचना पर एक चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर पकड़ा. जिसमें से अवैध रूप से शराब बरामद हुई. अवैध शराब दूसरी जगहों से नोएडा में लाई जा रही थी. आबकारी विभाग ने दो लोगों की गिरफ्तारी सहित गाड़ी से 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.

तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी और बरामद शराब जब्त
दीपावली के अवसर पर आबकारी विभाग जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया. आबकारी विभाग और एसएसएफ मेरठ की संयुक्त टीम गुरुवार को नोएडा के ओखला के पास रोड चेकिंग की. जिसमें एक मारूति एसएक्स 4 कार में छिपा कर रखी गयी रायल स्टेग ब्रांड हरियाणा मार्का की 144 बोतल शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी और बरामद शराब को जब्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 मे एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने दी है. 144 बोतल शराब के साथ पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया उनमें अमित कुमार और मो. इकबाल हैं. जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details