नोएडा: नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध असलहे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की दो स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई है.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम पिकेट लगाकर सेक्टर 20 में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने बाइक भगा दी. इस पर पुलिस टीम ने इनका पीछा किया. बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार से DLF मॉल के सामने नाले के करीब वाले इलाके में पहुंच गए. जहां पहुंचते ही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली से बाल-बाल बचे. इसके बाद अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. गोली लगते ही बदमाश गिर गए. फौरन पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को दबोच लिया. जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. इस तरह तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ में शातिर अपराधी रियान उर्फ मोना पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम कमालपुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर और विकास पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मकान नंबर 422 न्यू कृष्णा नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद और चमन पुत्र इंद्रजीत इंद्रजीत सिंह निवासी ग्राम शिवाली थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता कस्बा व थाना कासना गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है. गोली लगने से घायल रियान उर्फ मोना और विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.