उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: बंद घरों को बनाते थे निशाना, पुलिस ने चोरी के सामान सहित दबोचा - police arrested theft gang

गौतमबुद्ध नगर की दादरी कोतवाली पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नकद बरामद किया गया है.

ETV BHARAT
चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 3, 2020, 1:52 AM IST

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर की दादरी कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा, जो बंद घरों की रेकी कर चोरी किया करते थे. पुलिस अधिकारी की मानें तो यह सभी चोर जिला कासगंज के रहने वाले थे और दिल्ली एनसीआर में आकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और अन्य जिलों में बंद पड़े घरों की रेकी किया करते थे. उसके बाद घरों से सारा सामान चुरा लिया करते थे.

जानकारी देते डीसीपी.

पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इनके अन्य सभी साथी फरार हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान जैसे सोने जी अंगूठी, पायल, नकद और ताला तोड़ने का सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details