नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने लुटेरों के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. जो दूसरे जिलों से आकर नोएडा में लूट और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद अपने जिले वापस लौट जाते थे.
बुलंदशहर: दूसरे जिले से आकर करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मोबाइल स्नेचिंग लुटेरे
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में दूसरे जिले से आकर लूट और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
क्या है मामला:
- दूसरे जिलों से आकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- पुलिस ने 6 लूटेरों को गिरफ्तार किया हैं.
- इनके पास से 10 मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.
आरोपी प्रशांत, लोकेन्द्र, मोहित, श्योपाल, सागर और आदित्य यह सभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं. यह लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा के विभिन्न इलाकों में घूमते थे. जो भी मोबाइल पर बात करता दिखता था, मोबाइल छीन कर ये पलभर में फरार हो जाते थे. कोई अगर इनका विरोध करता था तो उनको तमंचे के बल पर लूट लेते थे. इस गैंग को यमुना क्षेत्र के बन्द पडे मिक्सर प्लांट से डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया हैं.
विनित जायसवाल, एसपी सिटी