उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: तमंचा और चोरी की बाइक के साथ शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार - noida crime

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाईल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

arrested criminal
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jul 15, 2020, 2:04 PM IST

नोएडा:अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 63 स्थित एबीसीडी चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ.

पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान 3 मोबाइल भी बरामद हुए, जिसके संबंध में उसके पास कोई जानकारी नहीं थी. वहीं मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वो भी चोरी की निकली. साथ ही बदमाश के पास से कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार.

थाना फेस-3 पुलिस की पकड़ में आया अभियुक्त रोहित उर्फ टीटू रावत उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है. उसकी उम्र 20 साल है. आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 414 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में पुलिस का बयान
थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक काफी शातिर है, जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उसके पास से तमंचा भी मिला है. इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. अब तक हुई पूछताछ में किसी भी वारदात में शामिल होने का खुलासा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details