नोएडा:अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 63 स्थित एबीसीडी चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ.
पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान 3 मोबाइल भी बरामद हुए, जिसके संबंध में उसके पास कोई जानकारी नहीं थी. वहीं मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वो भी चोरी की निकली. साथ ही बदमाश के पास से कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.