नई दिल्ली/नोएडा:रोड टैक्स और चालान से बचने के लिए एक शख्स अपनी टैक्सी गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर प्राइवेट गाड़ी का नंबर लिखकर एनसीआर क्षेत्र में गाड़ी दौड़ा रहा था. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर-19 के पास से गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी का नंबर प्लेट और गाड़ी दोनों ही पुलिस ने सीज कर दिए है.
क्यों लगाया फर्जी नंबर प्लेट?
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला सोनू पाल स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का मालिक है. जो कि टैक्सी में रजिस्टर्ड है, इस गाड़ी के जब 11 बार ई-चालान कट गया. जिसे 81 सो रुपये चालान भरना था. चालान न भरना पड़े और एनसीआर क्षेत्र में रोड टैक्स न देना पड़े. ये सोचकर सोनू ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी और बेधड़क सड़कों पर गाड़ी चलाने लगा.