नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने चार शातिर वाहन और मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन और मोबाइल लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है. गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 17 मोबाइल फोन, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना फेस-3 की पुलिस एफएनजी रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल के सामने चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान टीपी नगर सेक्टर 65 चौराहे की तरफ से मोटरसाइकिल और एक स्कूटी से आ रहे इन चारों लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया.