नोएडा: 2019 में बैंक की गलती से एक अकाउंट में 15 लाख से अधिक की धनराशि चली गई थी. अकाउंट में धनराशि न पहुंचने पर खाताधारक ने बैंक से जानकारी मांगी तो पता चला कि गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुआ है. गलती से जिस खाताधारक के खाते में पैसे गए थे, उससे जब पैसे वापस करने को कहा गया तो वो आनाकानी करने लगा. इस घटना के बाद बैंक ने नोएडा के थाना सेक्टर 20 में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. बैक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
सिंडिकेट बैंक से हुई गलती
2019 में सिंडिकेट बैंक की गलती से जजीबा इंटरनेशनल के अकाउंट में 15 लाख 30 हजार 910 रुपये ट्रांसफर हुए. यह धनराशि आर्यव्रत के अकाउंट में जानी थी. पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने की बैंक को जानकारी तब हुई, जब धनराशि का असल मालिक बैंक से अपने पैसे की जानकारी लेने आया.