नई दिल्ली/ नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने से दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नकली वॉल पुट्टी बेचने का कारोबार कर रहा था. आरोपी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के शाहदरा प्रधान मार्केट से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में नकली वॉल पुट्टी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
आरोपी की पहचान सतेंद्र के रूप में की गई है. आरोपी को ग्राम शहदरा प्रधान मार्केट में भाटी पेन्ट की दुकान से नकली जेके वाल पुट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है.