नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर-20 थानापुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करने के साथ ही खुद भी चोरी का कारोबार दिल्ली-एनसीआर में चला रहे थे. इन लोगों द्वारा पहले गाड़ी चोरी की जाती थी. इसके बाद गाड़ी पर नंबर प्लेट, इंजन नंबर, चेचिस नंबर से लेकर सभी ओरिजिनल सबूतों को मिटा दिया जाता था, फिर उसे बेचने का कारोबार किया जाता था. पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, डिमांड पर करते थे चोरी
नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के लिये चेसिस नंबर से लेकर नंबर प्लेट तक बेच दिया करते थे. इसके बाद बेच दिया करते थे.
तीन वाहन चोर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, एक गाड़ी की कीमत इन लोगों द्वारा 20 से लेकर 50 हजार रुपये तक लगाई जाती थी. इन गाड़ियाें को एनसीआर के साथ अन्य राज्यों में भी बेचा जाता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया के करीब एक दर्जन गाड़ियां बरामद की हैं. इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट और टूलकिट भी बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ेंःGreater Noida: साथी गार्ड से मजाक पड़ा भारी, चार दोस्त पहुंचे सलाखों के पीछे