उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Inspector in-charge Rakesh Kumar Singh

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने एक युवक के ऊपर घर में जबरन घुसकर छेड़छाड़ करने और मारपीट के साथ ही धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है,

noida news
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 17, 2020, 10:32 PM IST

नोएडा: जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की के साथ एक युवक द्वारा घर में जबरन घुसा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. लड़की द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी द्वारा मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. इस संबंध में पीड़िता द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने के फिराक में लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार.

बांदा का रहने वाला है आरोपी
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से बांदा का रहने वाला है. जिसका नाम सफदानंद और पुजारी पुत्र सन्यासी उर्फ रामदास है. जिसके खिलाफ 492, 342, 354a, 506 आईपीसी और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details