उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 10 लग्जरी गाड़ियों के साथ 8 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार - gautam budh nagar

नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने 8 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 10 लग्जरी गाड़ियां और 2 लाख नगद कैश भी बरामद किए हैं.

वाहन चोर गिरफ्तार
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 10:57 PM IST

नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने 8 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं. यह चोर आन डिमांड चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 लग्जरी गाड़ियां सहित दो लाख नगद कैश भी बरामद किए हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

10 लग्जरी गाड़ियों के साथ 8 वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 8 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार कुलदीप कुमार वर्मा नामक व्यक्ति, जो सेक्टर 70 नोएडा में किराए पर रहकर अपने वाहन चोर गैंग को चलाता था. यह जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है. कुलदीप कुमार वर्मा लग्जरी गाड़ियों के लॉक खोलने में एक्सपर्ट है. जो स्केनर टैब के माध्यम से गाड़ी की चाबी को स्कैन कर दूसरी चाबी बनाकर गाड़ी स्टार्ट करता था. मोहम्मद हसन गाड़ी का शीशा तोड़ने में एक्सपर्ट है. जो गाड़ी का शीशा तोड़कर स्कैनर टैब कुलदीप के माध्यम से लगाकर गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर लेते थे. जिसमें कुलदीप कुमार वर्मा अपने साथी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर व राजेश शर्मा, मोहम्मद हसन, मनोज पाल के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद जनपद में लग्जरी गाड़ियों को चुराने का काम करते थे.

इनके 5 साथी भागने में सफल रहे

वहीं मोहम्मद आरिफ व आमिर के माध्यम से जनपद काशीपुर उत्तराखंड में रियाजुद्दीन उर्फ रियाज की पर चोरी की गाड़ियों के इंजन नंबर चेचिस नंबर गुजरात में मोहम्मद इलियास, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद अशरफ भट्ट व उसके बेटे इम्तियाज भट्ट को गाड़ी अच्छे दामों में बेच कर डिलीवरी कर देता था. मोहम्मद इलियास व मोहम्मद इम्तियाज दोनों ही चुराई की गाड़ियों की फर्जी आरसी तैयार कराकर मोहम्मद अशरफ भट्ट व रवि सोलंकी को रुपए देकर उत्तर प्रदेश में भेज देते थे. इनके गैंग के दो और साथी मोहम्मद अली और मुन्ना मेट्रो को जब पुलिस पकड़ने गई तो वह इनोवा कार से भागने में सफल रहे. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.


अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था का कहना

ऑनडिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आठों आरोपियों में मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अशरफ भट्ट ,रवि सोलंकी, कुलदीप कुमार वर्मा, मोहम्मद हसन, मनोज पाल उर्फ ठाकुर, राजेश शर्मा उर्फ पंडित और मोहम्मद आमिर है.

वहीं इनके 5 साथी अभी फरार है. जिसमें मोहम्मद इम्तियाज भट्ट शेख, मोहम्मद इलियास, रियाज उर्फ रियाजुद्दीन, तबरेज़ उर्फ मुन्ना और मोहम्मद अली है. इनके पास से 4 फॉर्च्यूनर कार, क्रेटा, स्विफ्ट कार, डस्टर, होंडा सिटी, स्विफ्ट कार बिना नंबर की, दो लाख रुपये नगद, चार स्केनर टैब टूल, 74 चाभियां चार पहिया वाहनों की, तीन फर्जी आरसी गुजरात और हरियाणा नंबर की, चार मीडिया के प्रेस स्टीकर, 2 मीडिया प्रेस आई कार्ड, एक आई कार्ड फर्जी भारत सरकार असिस्टेंट कमिश्नर सहित दर्जनों सामान बरामद हुए है. यह सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details