उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: शादी समारोह में फायरिंग करने वाले 3 गिरफ्तार - noida police arrested crook

नोएडा पुलिस ने शादी समारोह में एक शख्स पर फायरिंग करने वाले 6 लोगों में तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई है.

etv bharat
शादी समारोह में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:03 AM IST

नोएडा:सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की पुलिस ने शादी समारोह में एक शख्स पर फायरिंग करने वाले 6 लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की गई है.

जानिए पूरा मामला
28 फरवरी को नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला में 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों ने एक व्यक्ति पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें शादी समारोह में आया शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों शेखर, कुनाल उर्फ लालू डेढ़ा और हिमांशु उर्फ रिंकू दिल्ली निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की गई है. वहीं, इस घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपी अजमल, कपिल और कपिल का साथी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है.

शादी समारोह में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें:आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

'गोली मारने का कारण'
रामकुमार को गोली मारने का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा था. साथ ही पुरानी रंजिश दोनों पक्षों में पहले से चली आ रही थी. गोली मारने और गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि जहां तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं फरार तीन अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details