उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट - दिल्ली समाचार

नोएडा के सेक्टर 76 के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गयी. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित जिंदा कारतूस बदामद किये हैं.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2019, 8:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 76 में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. आरोपी लूट और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.

जानकारी देते एसपी.

फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, अपाचे मोटरसाइकिल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

रूटीन चेकिंग के दौरान हुआ शक
पूरा मामला थाना 49 इलाके का है. तस्वीरों में आप जिस बदमाश को जमीन पर गिरा देख रहे हैं. इसकी पहचान पंकज उर्फ मेजर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रूटीन चेकिंग के दौरान शक होने पर अपाचे मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने कन्नी काटते हुए बाइक को दूसरी दिशा में लेकर भागने लगा.

जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाश को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस के क्रॉस फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई जिससे वह वहीं धाराशाही हो गया. आरोपी 25000 रूपये का इनामी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details