उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस ने कंपनियों से डीजल चोरी के मामले में दो चोरों को किया गिरफ्तार - noida news

नोएडा पुलिस ने कंपनियों से डीजल चोरी के मामले में दो डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का 80 लीटर डीजल और 2 कैन बरामद किया है.

दो चोर गिरफ्तार
दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 11:14 PM IST

नोएडा:जिले में एक कंपनी से डीजल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है. यह चोर कंपनियों में डीजल चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पुलिस ने 4 कैन और 80 लीटर डीजल बरामद किया है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों डीजल चोर रामरतन और गजराज को गिरफ्तार कर लिया है.

2 डीजल चोर गिरफ्तार
कंपनियों से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने दो डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि कंपनी में कोई डीजल चोरी कर बाजार में बेच रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है.

80 लीटर डीजल किया बरामद
पुलिस ने इनके पास से चोरी किया हुआ 80 लीटर डीजल और 2 कैन बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि यह लोग कंपनी में डीजल चोरी करके बाहर सस्ते दाम में डीजल बेच दिया करते थे. इनकी हरकतों से कंपनी को नुकसान हो रहा था. जिसके बाद कंपनी के प्रबंधकों ने पुलिस में चोरी की सूचना दी थी. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों डीजल चोर रामरतन और गजराज को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details