नोएडा:थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-33 आरटीओ ऑफिस के पास पुलिस की, बाइक सवार 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इनमें से असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से नोएडा पुलिस ने एक तमंचा, एक बाइक, कुछ जिंदा और खोखा कारतूस, 25 हजार रुपए की नकदी सहित एचडीएफसी बैंक के चोरी किए गए एटीएम के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं.
नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, कटे हुए ATM पार्ट्स के साथ 2 गिरफ्तार - uttar pradesh news
नोएडा पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पास हुई मुठभेड़ के बाद 2 बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक बाइक, कुछ जिंदा और खोखा कारतूस, 25 हजार रुपए की नकदी सहित चोरी किए गए एटीएम के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं.
कब हुई मुठभेड़
मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम सेक्टर-33 स्थित आरटीओ ऑफिस के पास तड़के करीब 4 बजे चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक पर सवार 2 संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो ये फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करके जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि इसका साथी साबू मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने कॉम्बिंग करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
ATM के पार्ट्स बरामद
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक का कुछ दिन पहले एटीएम चोरी किया था. जिसके पार्ट्स पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक्सप्रेस-वे से बरामद किए हैं.