नोएडा:लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू करवाए जाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने का आह्वान कर रही है.
लोगों को जागरूक कर रही पुलिस. कोरोना वायरस को नोएडा से शत-प्रतिशत खत्म करने का लक्ष्य लेकर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चाहता है. इसको पूरी तरह से अमल में लाने के लिए पुलिस दिन-रात सड़कों पर लोगों को घरों में रहने का निर्देश दे रही है.
पुलिस का लोगों से आह्वान
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन और धारा-144 के बाद कई इलाकों को सील किया गया है.
नोएडा के ये 22 हॉट स्पॉट हैं चिन्हित, घर से निकलने की नहीं है इजाजत
वहीं नोएडा पुलिस गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों से घरों में रहने का निर्देश दे रही है. साथ ही आपको बता दें कि पुलिस उन क्षेत्रों में खासतौर से लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देश दे रही है जिन क्षेत्रों को सील किया गया है.