नोएडा:कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 और लॉकडाउन किया गया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए पुलिस ऑडियो क्लिप के जरिये लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है तो वहीं अनावश्यक रूप से घर से निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दे रही है.
नोएडा: पुलिस ने लोगों से की अपील, जरूरी सामान लेने ही निकलें बाहर - कोरोना वायरस समाचार
नोएडा पुलिस लोगों से लॉकडाउन के समय घरों में रहने की अपील कर रही है. ऐसे में पुलिस गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को सूचित कर रही है.
लॉकडाउन में नोएडा पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
लॉकडाउन और धारा 144 का पालन
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. वहीं पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर घरों में रहने की अपील कर रही है.
पुलिस की अपील का दिखा असर
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस लोगों को काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है तो वहीं जनता भी पुलिस के अपील को मानते हुए जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रही है.