उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: अगवा हुई लड़की सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुलसाकर भगा ले जाने के संबंध में नोएडा फेज टू थाना की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

police arrested kidnapper
पुलिस ने किया अपहरणकर्ता को गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 1:04 PM IST

नोएडाः शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के संबंध में लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की जांच करते हुए नोएडा फेज टू पुलिस ने आरोपी युवक को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. वहीं लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है. लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस ने किया अपहरणकर्ता को गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है. नाबालिग लड़की के अपहरण किए जाने के संबंध में थाना फेज टू के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने जानकारी दी.

निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं लड़की की बरामदगी के बाद 366 की धारा और बढ़ाई गई. आरोपी को न्यायालय भेजा गया है. आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details