उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में बंद कंपनियों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

नोएडा थाना फेस 2 अंतर्गत क्रेन बनाने वाली कम्पनी सी-49 फेस 2 में चोरी के सम्बन्ध में सिक्योरिटी गार्ड ओंकार सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. बुधवार को पुलिस चेकिंग के दौरान कुलेसरा बार्डर बैरियर पर चार अभियुक्त पकड़े हैं.

noida news
चोरी करने वाले गैंग के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Jul 23, 2020, 3:14 PM IST

नोए़डा:थाना फेज टू नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो बंद कंपनियों को अपना निशाना बनाते थे और वहां चोरी करते थे. ऐसे गैंग के चार सदस्यों को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के कुलेशरा बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया गया. ये चोरी का माल कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे.

चोरी करने वाले गैंग के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार.

पुलिस ने बदमाशों से करीब डेढ़ लाख रुपये का का सामान बरामद किया है. वहीं पता चला है कि इस गैंग का सरगना आस मोहम्मद चोरी की वारदात में 2016 में जेल जा चुका है. उसके ऊपर 2017 में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

चोरी के सामान सहित 4 गिरफ्तार
नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के बिजली के मोटर और तांबे की पत्तियां और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई है. थाना नोएडा फेस 2 अंतर्गत क्रेन बनाने वाली कम्पनी सी-49 फेस 2 में चोरी के सम्बन्ध में सिक्योरिटी गार्ड ओंकार सिंह की ओर से धारा 457/380 के तहत मामला पंजीकृत कराया गया था. बुधवार को पुलिस चेकिंग के दौरान कुलेसरा बार्डर बैरियर पर 4 अभियुक्त पकड़े गए हैं.

चोरों की पहचान आस मौहम्मद उर्फ आशु कसाई, बब्लू , फिरोज और आबिद के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी किए गए बिजली के 11 मोटर, 11 किलोग्राम तांबे की पत्तियां और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई हैं. अभियुक्तों पर धारा 457/380/411 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

मामले में थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं. इन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड आस मोहम्मद है जो थाना फेस-टू से चोरी के मामले में जेल गया है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details