नोएडा: जिले में परिवहन विभाग ऑनलाइन चालान करने के चक्कर में यह भूल गया है कि एक गाड़ी का कितना बार चालान किया जा रहा है और तो और विभाग ने बस के ड्राइवर का चालान कर दिया तो उन्हें यह समझ तक नहीं आया कि बस में बैठा ड्राइवर हेलमेट कैसे लगाएगा.
नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है पर दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं करते दिखते.