उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: पेरेंट्स एसोसिएशन का अनोखा प्रदर्शन, राहगीरों से भीख मांगते आए नजर - noida news

यूपी के नोएडा में पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. हाथों में कटोरा लेकर राहगीरों से भीख मांगी. अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया अनोखा प्रदर्शन.
पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया अनोखा प्रदर्शन.

By

Published : Oct 17, 2020, 2:14 PM IST

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 25 चौराहे पर ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. हाथों में कटोरा लेकर राहगीरों से भीख मांगी. पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हालात बद से बदतर हो गई है, प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं, सरकार नकेल कसने में नाकाम है. ऐसे में मजबूरन सड़कों पर उतर कर लोगों से बच्चों की फीस भरने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है.

पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया अनोखा प्रदर्शन.

फीस कम करने की मांग

ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर चुके हैं, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है. उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते हैं कि अभी बाबू को की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट स्कूलों से फीस में कुछ राहत दें. उन्होंने बताया कि एक सांकेतिक प्रदर्शन सरकार को जगाने के लिए किया गया है, ताकि कुछ फीस कम की जाए और अभिभावकों को राहत मिल सके.


भीख मांग किया प्रदर्शन

पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेक्टर 25 स्पाइस मॉल चौराहे, डीएम चौराहे सहित कई अन्य चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए राहगीरों से भीख मांगी है. लॉकडाउन के दौरान सभी वर्ग के लोगों को राहत दी गई ऐसे में पेरेंट्स एसोसिएशन सरकार से मांग करता है कि फीस में कुछ कटौती की जाए, अभिभावकों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि रोजगार छिनता जा रहा है. लेकिन फीस में कोई कटौती नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details