उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: तेंदुआ था या कुछ और? जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत - ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह के बाद वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सोसाइटी में पहुंचकर जंगली जानवर की तलाश कर रही है.

etv bharat
जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत

By

Published : Dec 1, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पर सोसाइटी पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है.

जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत

घंटों की तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है. लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता से इस ऑपरेशन को देखने में जुटे हैं. यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं. लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है कि लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जानवर देखा गया हो.

रात 1:30 बजे दिखा था जानवार
बता दें कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे नाला और सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के पास यह जानवर कूदकर अंदर आ गया था. इस जानवर को सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था, उसका कहना है कि दिखाई देने वाला जानवर कुत्ते से बड़ी आकृति का था और गेट कूदकर बेसमेंट की और चला गया था. उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और सुबह से ही वन विभाग की टीमें इस जानवर की तलाश में जुटी हुई हैं.

क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड भी है
वन अधिकारी भी मानते हैं कि ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड का भी क्षेत्र है. यह दादरी के आसपास तक पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर काफी मात्रा में वन क्षेत्र है, जहां पर देशी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं. साथ ही रेलवे लाइन के पास भी काफी बड़ा जंगल क्षेत्र है, जहां जंगली जानवर आ सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.

इसे भी पढ़े-बिजनौर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी ने किया हमला, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details