उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर नोएडा, बॉर्डर पर चेकिंग जारी - Noida Border Checking

दिल्ली में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा अलर्ट पर है. बॉर्डर पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक करने के बाद ही नोएडा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग जारी
नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग जारी

By

Published : Nov 18, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादी पकड़े जाने के बाद पूरी दिल्ली एनसीआर हाई अलर्ट पर है, जिसके मद्देनजर दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस ने आज सभी बॉर्डर पॉइंट पर चेकिंग अभियान चला रही है.

नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग जारी

बॉर्डर पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक करने के बाद ही नोएडा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जिसके तहत नोएडा के बॉर्डर पर एसीपी के नेतृत्व में बॉर्डर पर सारी गाड़ियों को रोक-रोक कर चेक किया जा रहा है और सभी गाड़ियों के पेपर चेक करके ही नोएडा में और दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है.

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा अलर्ट पर

आज कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए, जिले के सभी बॉर्डर पर उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.

जिसके तहत नोएडा के सभी बॉर्डर के साथ ही ग्रेटर नोएडा में पुलिस द्वारा परिचौक से नोएडा, दिल्ली, आगरा जाने वाले लोगो को अभियान चलाकर उन्हें अनजान वाहनों में सफर और लिफ्ट लेने से बचने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों के अतंर्गत बॉर्डर, भीड़भाड़, संवेदनशील व संदिग्ध स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आतंकियों से पूछताछ में स्पेशल सेल टीम को मिलीं कई अहम जानकारियां

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के ज्यादातर बॉर्डर दिल्ली से सटे हुए है और अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर सभी बॉर्डर पर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है. हर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है, वहीं जो भी वाहन बॉर्डर से क्रश हो रहे हैं उन्हें रोककर चेक किया जा रहा है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details