उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नोएडा: पीक आवर में 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी NMRC की एक्वा लाइन मेट्रो

By

Published : Feb 2, 2021, 1:11 PM IST

एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी. पिक आवर में समय की बचत को लेकर यह फैसला लिया गया है. इससे यात्रियों के 9 मिनट बचेंगे.

पीक आवर में 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी NMRC की एक्वा लाइन मेट्रो
पीक आवर में 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी NMRC की एक्वा लाइन मेट्रो

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो पिक आवर में 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. यह व्यवस्था फरवरी में लागू कर दी जाएगी. 10 स्टेशन पर मेट्रो ना रुकने से सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक पहुंचने में 9 मिनट बचेंगे. अभी यह सफर 45 मिनट 43 सेकेंड में पूरा हो रहा है. स्टॉपेज कम होने से सफर 36 मिनट 40 सेकंड में पूरा हो जाएगा. पीक आवर के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सुबह 8 से 11 और शाम 5 से 8 बजे का समय तय किया है.


इन 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो

1. सेक्टर-50
2. सेक्टर-101
3. सेक्टर-81
4. सेक्टर-83
5. सेक्टर-143
6. सेक्टर-144
7. सेक्टर-145
8. सेक्टर-146
9. सेक्टर-147
10. सेक्टर-148

पीक आवर में 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी NMRC की एक्वा लाइन मेट्रो

"शनिवार और रविवार को मिलेगी छूट"
मौजूदा समय में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दो मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 और परी चौक मेट्रो स्टेशन पर सबसे ज्यादा यात्री ट्रैवल करते हैं. हालांकि, फास्ट ट्रेन की शुरुआत को लेकर तिथि नहीं निर्धारित की गई है. माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में इसकी शुरुआत की जाएगी. वहीं, शनिवार और रविवार को ट्रेन सामान्य तरीके से सभी स्टेशन पर रुककर चलेगी. बता दें कि एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन पर 21 स्टेशन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details