उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: संविदा कर्मियों के बाद अब एम्बुलेंस ड्राइवर करेंगे हड़ताल - noida samachar

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 100 से ज्यादा एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल करेंगे. संविदा कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर वह हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं.

etv bharat
26 फरवरी से एम्बुलेंस ड्राइवर करेंगे हड़ताल.

By

Published : Feb 25, 2020, 11:27 AM IST

नोएडा: सेक्टर 30 में स्थिति जिला अस्पताल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही, संविदा कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वह एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के एम्बुलेंस चालक ने भी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारियों को चेतावनी दी है. अगर वादा अनुसार वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई तो वह भी हड़ताल पर जाएंगे.

26 फरवरी से एम्बुलेंस ड्राइवर करेंगे हड़ताल.

26 फरवरी से करेंगे हड़ताल

सरकारी अस्पतालों में लगी 102, 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के कर्मचारी 26 फरवरी की रात से हड़ताल पर जा सकते हैं. कॉन्ट्रैक्टर की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद भी वेतन नहीं बढ़ाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

एंबुलेंस पर करीब 100 कर्मचारी हैं तैनात

एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि 25 दिसंबर 2019 को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा रही कंपनी ने वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसके संबंध में सीएमओ और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक वेतन नहीं बढ़ा है. ऐसे में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाहन किया जा सकता है.

संविदा कर्मचारी लेबर कोर्ट का कर सकते हैं रुख

जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं. पिछले चार महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला और बिना जानकारी के उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्दी संविदा कर्मचारी लेबर कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details