नोएडाःसेक्टर-83 स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. कंपनी में पूरी तरह से आग फैल चुकी थी. लोगों द्वारा आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर आई करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने में लग गईं.
सेक्टर-83 के A-66 स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई. पुलिस द्वारा आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय कोई भी कर्मचारी कंपनी में मौजूद नहीं था.