नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक 15 अगस्त के दिन कलेक्ट्रेट, पंचायत और तहसील में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही इस दौरान कोरोना वॉरियर्स और कोरोना सर्वाइवर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि, AOA और RWA में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हो, इस पर संशय है. फिलहाल जिलाधिकारी ने कहा कि अभी ध्वजारोहण पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है.
जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइंस जारी की. कोरोना वॉरियर्स और सर्वाइवर्स को किया आमंत्रित
जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को मनाने और कोविड काल के प्रोटोकाल का पालन हो, इसको लेकर भारत सरकार की गाइडलाइंस जारी की गई है. ध्वजारोहण का कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत और तहसील में किया जाएगा. कोविड को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में सीमित लोगों को बुलाया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके. कोविड वॉरियर्स जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए काम किया है उन्हें आमंत्रण दिया गया है और साथ ही कोरोना सर्वाइवर्स को भी आमंत्रित किया गया है.
RWA-AOA में ध्वजारोहण पर संशय
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल जो गाइडलाइंस मिली है, उसके मुताबिक जिला कलेक्ट्रेट तहसील और पंचायत में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. इस दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन उसको भी सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हो, इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा.