उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: DLF मॉल की छत टूटने का वीडियो वायरल, बंद है मॉल - viral vedios in noida

यूपी के नोएडा में स्थित DLF मॉल की छत का एक हिस्सा गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मॉल से धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं छत गिरने की भी तस्वीरें सामने आई हैं.

DLF मॉल.
DLF मॉल.

By

Published : Jul 9, 2020, 3:02 PM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित DLF मॉल की छत का एक हिस्सा गिर गया. हिस्सा गिरने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि मॉल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये वीडियो एक महीने से ज्यादा का पुराना है. वहीं सिनेमा हॉल में नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके चलते मॉल लंबे समय से बंद रहेगा.

वायरल वीडियो.

DLF मॉल वीडियो वायरल
वीडियो में मॉल से धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही है. छत गिरने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में मॉल के सिनेमा की छत गिरी है या नवीनीकरण किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सिनेमा बंद हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया है. हालांकि वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है.

इसके अलावा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी दावा किया कि उन्होंने जोर से आवाज सुनी है. बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details