उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 4 साल से जिला अस्पताल से गायब 'EMO', उठा रहीं सैलेरी - noida news

नोएडा जिला अस्पताल में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसकी वजह से अस्पताल के स्टॉफ को काफी परेशीनी होती है, जिसको लेकर अस्पताल में तैनात सीएमएस ने इस बाबत शासन को पत्र लिखकर शिकायत की है.

4 साल से जिला अस्पताल से गायब 'EMO', उठा रहीं सैलेरी
4 साल से जिला अस्पताल से गायब 'EMO', उठा रहीं सैलेरी

By

Published : Feb 15, 2021, 2:25 PM IST

नोएडा:उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा के जिला अस्पताल से इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिचा शर्मा पिछले 4 वर्षों से नदारद हैं. जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरकारी पैसे तो ले रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने ईएमओ पर शिकंजा नहीं कसा था, लेकिन मौजूदा वक्त में तैनात सीएमएस ने इस बाबत शासन को पत्र लिख शिकायत की है.

4 साल से जिला अस्पताल से गायब 'EMO', उठा रहीं सैलेरी


'4 साल में 836 कई छुट्टी स्वीकृत'

जानकारी के मुताबिक ईएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर रिचा शर्मा ने 6 महीने की दो बार मैटरनिटी लीव, 6 महीने की दो बार चाइल्ड केयर लीव और करीब 100 दिन से ज्यादा का अवकाश लगाया है. ऐसे में पिछले 4 वर्षों में ईएमओ डॉक्टर 836 छुट्टी पर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 4 वर्षों से डॉक्टरों की साठगांठ के साथ ये खेल किया जा रहा था. जिला अस्पताल में कुल 4 पद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के हैं, जिनमें से मौजूदा वक्त में चारों पद रिक्त हैं.

'EMO के चारों पद रिक्त'

जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शासन को पत्र लिखा है और इस बारे में जानकारी दी कि पिछले 4 वर्षों से ईएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर रिचा शर्मा जिला अस्पताल से बिना किसी सूचना के नदारद हैं. कोविड काल के दौरान भी उन्होंने अपने ड्यूटी का निर्वहन नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था! DM की कॉल के बाद मरीज को किया गया भर्ती

ऐसे में जिला अस्पताल के संचालन में काफी समस्या भी आती है. हर रोज किसी न किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ड्यूटी ईएमओ के तौर पर लगानी पड़ती है. जिससे मरीजों को अटेंड करने में भी समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details