नोएडाः25 लाख रुपये और क्रेटा कार लेकर शातिर मुलजिम को छोड़ने के मामले में अभी तक नोएडा पुलिस द्वारा स्वाट टीम प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया जा चुका है. साथ ही स्वाट टीम को भंग करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में अभी तक जांच चल रही है, पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. नोएडा पुलिस द्वारा मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया गया है, इस मामले में सूत्रों से पता चला है कि पुलिस के पास वादी बनने को कोई तैयार नहीं है. इस मामले में तीन स्तरीय जांच चल रही है. अभी तक कोई भी जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.
स्वाट टीम के खिलाफ दर्ज नहीं हो रहा मुकदमा, वादी बनने को नहीं है कोई तैयार - नोएडा स्वाट टीम पुलिसकर्मी बर्खास्त
25 लाख रुपये और क्रेटा कार लेकर शातिर मुलजिम को छोड़ने के मामले में अभी तक नोएडा पुलिस द्वारा स्वाट टीम प्रभारी और दो हेड कांस्टेबलों को बर्खास्त किया जा चुका है. मामले की जांच गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी (gautam budh nagar commissionerate) के डीसीपी क्राइम अभिषेक कुमार द्वारा की जा रही है. हालांकि, 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
मामले की जांच गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के डीसीपी क्राइम अभिषेक कुमार द्वारा की जा रही है. हालांकि, 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. इस मामले की जांच गाजियाबाद के इंदिरापुरम सीओ के नेतृत्व में की जा रही है, साथ ही प्रदेश स्तर पर एडीजी इंटेलिजेंस के नेतृत्व में जांच की जा रही है. तीन स्तरीय जांच होने के बावजूद भी अभी तक कहीं पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
स्वाट टीम बर्खास्तगी मामले (noida SWAT team case ) में जांच अधिकारी से लेकर अन्य कोई भी अधिकारी खुलकर सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल कैमरे पर ना बोलकर सभी अधिकारियों का सिर्फ इतना ही कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.