नई दिल्ली/नोएडा :देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम मेंनोएडा से भाजपा के उम्मीदवार पंकज सिंह (bjp candidate pankaj singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. पंकज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव (corona positive) आई है. सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं'.
नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना के सिम्टम्स महसूस होने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपनी जांच करा लें और खुद को सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें :आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची...जानिए किस पर कहां से लगाया दांव
इससे पहले देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान (covid-19 vaccination campaign) का एक साल पूरा होने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाक टिकट जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, टीके आने से पहले ही कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करना शुरू कर दिया था, लेकिन पीएम मोदी समर्पित थे.
उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, कंपनियों को काम और टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने कोविड-19 टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा कर लिया है. दुनिया हमारे टीकाकरण अभियान से चकित है. अब तक 156 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. 18 वर्ष से ऊपर के 93% लोगों को टीके के पहली खुराक लगाई जा चुकी है.