उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Auto Expo: मार्केट में जल्द आने वाला है एयर स्मार्ट हेलमेट, जानिए इसकी खासियत

ऑटो एक्सपो 2020 में लगे प्रदर्शनी में चार ऐसे साइज के हेलमेट आए हैं, जिसमें फैन लगा हुआ है. ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जाएगा. जानिए आखिर क्या खास है इस हेलमेट में.

etv bharat
मार्केट में जल्द ही आने वाला है एयर स्मार्ट हेलमेट.

By

Published : Feb 9, 2020, 2:32 PM IST

नोएडा: अगर आप बाइक से लंबी ड्राइव करते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब मार्केट में जल्द ही एयर स्मार्ट हेलमेट में आना वाला है. दरअसल ऑटो एक्सपो 2020 में चल रहे गाड़ियों के महाकुंभ में एवोलेट कंपनी ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो कि न केवल आपको घुटन से छुटकारा दिलाएगा बल्कि आप बाइक चलाते समय आसानी से फोन को हेलमेट पहनकर भी फोन पर बात कर सकेंगे.

मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट.

3 हजार होगी हेलमेट की कीमत
एवोलेट कंपनी ने एयर स्मार्ट हेलमेट में न केवल बैटरी से चलने वाला फैन लगा हुआ है बल्कि ब्लूटूथ डिवाइस भी लगा हुआ है. जिसके जरिए आप हेलमेट पहनकर भी बात कर सकते हैं. हेलमेट की कीमत 3 हजार से शुरू होती है.

3 महीने में बाजार में होगा ये हेलमेट
वहीं एवोलेट कंपनी के शुवेंदेर ने बताया कि ये पहला हेलमेट है, जिसमें फैन लगा हुआ है. वहीं सुरक्षा की बात करें तो ये हेलमेट डुवल पॉली मैटेरियल से बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details