नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की बहुत सी योजनाओं को देखा जाए तो वो जमीनी हकीकत से कोसों दूर रहती हैं. कागजों पर ही यह सारी योजनाएं सिमट जाती हैं. इसका साफ उदाहरण नोएडा के सेक्टर-25 के मार्केट में देखने को मिला. यहां नोएडा विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निःशुल्क थैला बैंक का पिछले महीने उद्घाटन किया था. गौर करने वाली बात ये है कि थैलें सिर्फ उसी दिन बांटे गए और उसके सिवाय कभी नहीं बांटे गए.
निःशुल्क थैला बैंक योजना बनी सिर्फ कागजी
नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूरे नोएडा को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान काफी जोर-शोर से चल रहा है. निःशुल्क थैला बैंक योजना भी प्लास्टिक मुक्त योजना का हिस्सा है, लेकिन उद्घाटन के बाद यहां न तो थैला देने वाला और न ही थैला, दोनों ही नहीं दिखे.