उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खोखली साबित हो रही नोएडा प्राधिकरण की पॉलीथीन मुक्त योजना, नहीं मिल रहे निःशुल्क थैले

नोएडा प्रधिकरण की प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत खोला गया निःशुल्क थैला बैंक जमीनी हकीकत पर खरा नहीं उतरा. इसके जरिए लोगों को सिर्फ उद्घाटन के दिन ही थैले बांटे गए. उसके बाद लोगों को आज तक कोई थैला नहीं बांटा गया.

By

Published : Dec 25, 2019, 8:19 AM IST

etv bharat
खोखली साबित हो रही नोएडा प्राधिकरण की पॉलीथीन मुक्त योजना.

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की बहुत सी योजनाओं को देखा जाए तो वो जमीनी हकीकत से कोसों दूर रहती हैं. कागजों पर ही यह सारी योजनाएं सिमट जाती हैं. इसका साफ उदाहरण नोएडा के सेक्टर-25 के मार्केट में देखने को मिला. यहां नोएडा विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निःशुल्क थैला बैंक का पिछले महीने उद्घाटन किया था. गौर करने वाली बात ये है कि थैलें सिर्फ उसी दिन बांटे गए और उसके सिवाय कभी नहीं बांटे गए.

खोखली साबित हो रही नोएडा प्राधिकरण की पॉलीथीन मुक्त योजना.

निःशुल्क थैला बैंक योजना बनी सिर्फ कागजी
नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूरे नोएडा को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान काफी जोर-शोर से चल रहा है. निःशुल्क थैला बैंक योजना भी प्लास्टिक मुक्त योजना का हिस्सा है, लेकिन उद्घाटन के बाद यहां न तो थैला देने वाला और न ही थैला, दोनों ही नहीं दिखे.

प्रधिकरण पर उठा सवाल
नोएडा प्राधिकरण की पॉलिथीन मुक्त नोएडा बनाने की योजना है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राधिकरण अपनी योजनाओं को लेकर कितना गंभीर है. सवाल ये उठता है कि प्राधिकरण क्या इसी तरह की योजनाएं चलाकर नोएडा को पॉलिथीन मुक्त बनाएगा ?

लोगों की प्रतिक्रियाएं
मार्केट के अध्यक्ष और जनता का कहना है कि थैला बैंक की जगह सिर्फ बोर्ड बच गया है और कुछ भी नहीं है. किसी को भी नि:शुल्क थैला बैंक से थैले नहीं बांटे गए. सिर्फ उद्घाटन के दिन ही थैले दिए गए थे. लोगों का कहना है कि महीने भर में कभी उनका आदमी आता भी है तो मौके पर बोर्ड के पास अपना एक फोटो खींचता है और फिर चला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details