उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! खुले में शौच किया तो देना होगा इतना जुर्माना, नोएडा अथॉरिटी ने की कार्रवाई

नोएडा अथॉरिटी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में रैंकिंग को लेकर सजक है. इसलिए अथॉरिटी अपने स्वच्छता मिशन पर जुट गई है. इस मिशन को लेकर खुले में शौच और पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

By

Published : Oct 17, 2019, 10:52 AM IST

नोएडा अथॉरिटी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर सजग.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में स्वच्छता को लेकर नोएडा अथॉरिटी अपने मिशन पर जुट गई है. इस मिशन को लेकर खुले में शौच और पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में रैंकिंग को लेकर अथॉरिटी सजक है, जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा अथॉरिटी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर सजग.

खुले में शौच करने वालों पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक खुले में शौच करने वाले 11 व्यक्तियों पर 1200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 3 अक्टूबर से लगातार खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले दो हफ्तों में 66 लोगों पर 7100 रुपये का जुर्माना लगाया है. नोएडा अथॉरिटी ने पॉलीथिन इस्तेमाल करने वाले 8 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1100 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उन पर भी 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

2015 किलो पॉलीथिन जब्त
नोएडा अथॉरिटी ने कार्रवाई के दौरान 140 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की है. बता दें कि 3 अक्टूबर से पॉलीथिन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 2015 किलो पॉलीथिन जब्त की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details