नोएडा: लॉकडाउन के कारण अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नोएडा अथॉरिटी ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए 'डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस' शुरू की है. इस सेवा के तहत नोएडा के लोग0120-2422317नंबर पर फोन कर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक डॉक्टर से संपर्क कर 12 विभिन्न रोगों के 19 विभिन्न विशेषज्ञों-चिकित्सकों की टीम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.
लोग 'डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस' के जरिेए सामान्य रोगों के अलावा बाल, स्त्री, त्वचा, गठिया, छाती, नेत्र, कान, नाक, गला, दंत, न्यूरो, मानसिक और हड्डी रोग जैसी बीमारियों के लिए चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकरण ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर 19 विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है, जो रोजोना परामर्श देती है.
हेल्पलाइन नंबर पर आई 226 कॉल
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 226 कॉल प्राप्त हुई है, जिसका चिकित्सकों ने शत-प्रतिशत निराकरण किया है. उन्होंने बताया कि इस योजना की सफलता से प्रेरित होकर अन्य शहरों में भी ऐसे प्रयास करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.