उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: प्राधिकरण ने लॉन्च किया आपूर्ति सेवा सुविधा ऐप, घर पर मिलेगा राशन - coronavirus in india

नोएडा प्राधिकरण ने एक आपूर्ति सुविधा ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोग अपने घर पर ही रह कर खाना मंगा सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की आपूर्ति सेवा सुविधा एप
नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की आपूर्ति सेवा सुविधा एप

By

Published : Apr 1, 2020, 5:03 PM IST

नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा अथॉरिटी आपूर्ति सुविधा ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से अब फल, सब्जी दवाइयां और किराने का सामान घरों पर ही मिल जाएगा. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.

नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च किया आपूर्ति सेवा सुविधा ऐप

आपूर्ति सेवा सुविधा ऐप लॉन्च
ऐप लॉन्च का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से न निकलें और फैल रही महामारी से लोगों को बचाया जा सके. देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक दल लगातार आम जनता से घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की बात भी कर रहे हैं. ताकि करोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने आपूर्ति सुविधा सेवा ऐप लॉन्च किया है.

कैसे इस्तेमाल करें ऐप
नोएडा आपूर्ति ऐप खोलते की दो ऑप्शन मिलेंगे पहला विकल्प स्थान चुनें का और दूसरा सर्विसेज. उदाहरण के तौर पर स्थान पर जहां आप रहते हैं, उस सेक्टर की डिटेल और सर्विसेज में क्या मांगना है उसकी डिटेल दें. उसके बाद आपको संबंधित सेक्टर के डिलीवरी मैन का नंबर मिलेगा और ऑर्डर आपके घर पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details