नोएडा:जिले मेंजलभराव की समस्या को देखते हुए 25 जगहों को चिन्हित किया गया है. 25 स्थानों पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और साथ ही जलभराव हेल्पलाइन नंबर 0120-2423795 जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन 24 घंटे संचालित रहेगी. रविवार को हुई बारिश के कारण शहर के अधिकांश सेक्टर/ मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई, ऐसे में प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने तत्काल बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाया है.
नोएडा प्राधिकरण ने चिन्हित किए 25 जलभराव स्पॉट, हेल्पलाइन नंबर जारी
जलभराव की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने 25 जलभराव स्पॉट चिन्हित किए हैं. इसे लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है और साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
इन 25 जगहों को किया गया चिन्हित
सेक्टर- 6 प्रशासनिक भवन, सेक्टर 11 धवलगिरी, सेक्टर 12 ए और एच ब्लॉक, सेक्टर 19 बी ब्लॉक, सेक्टर 27 सी ब्लॉक, सेक्टर 31 पॉकेट सी 1 से 5, सेक्टर 31 पॉकेट 6, सेक्टर 29 पार्क व्यू अपार्टमेंट, बी 10 उदयागिरी सेक्टर 34, गांव सदरपुर, एनईपीजेड, रजनीगंधा अंडरपास, सेक्टर 18 अंडरपास, सेक्टर 27 अंडरपास, डीएनडी फ्लाईओवर लीफ एंड सेक्टर 15 ए के पास स्लिप रोड, एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 16 ए फ्लाईओवर के नीचे, डीएससी रोड, भंगेल सलारपुर से पहले यू-टर्न, लाजिक्स मॉल सिटी सेंटर, महामाया फ्लाईओवर, सिटी सेंटर अंडरपास, एनटीपीसी अंडरपास, गांव मामूरा अंडरपास और कालिंदी कुंज अंडरपास को चिन्हित किया गया है.
वहीं नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सभी क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं.