नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की मेहनत रंग लाई है. 5 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद शहर को ओडीएफ++ का सर्टिफिकेट मिला है. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से सूची जारी कर जानकारी दी गई है. खुले में शौच मुक्त के साथ-साथ शौचालय में कई सुविधाएं देने पर नोएडा प्राधिकरण को ओडीएफ प्लस+प्लस का सर्टिफिकेट दिया गया है.
नोएडा: शहर को ODF ++ का तमगा, स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में बढ़ी आस - noida authority get odf plus plus certificate
नोएडा प्राधिकरण को ओडीएफ++ का सर्टिफिकेट मिलने से स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा के टॉप रैंक में आने के आसार भी बढ़ गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग की सूची इसी हफ्ते जारी होगी.
क्या है ODF ++
ओडीएफ प्लस+प्लस श्रेणी में शौचालय पूरी तरह गंदगी मुक्त, बदबू रहित, हैंड वॉश की व्यवस्था, तौलिया, फीडबैक सिस्टम, विकलांगों के लिए रैंप सहित कई सुविधाएं होनी चाहिए. ओडीएफ प्लस प्लस के लिए 25 फीसदी शौचालय आदर्श होने चाहिए. नोएडा में करीब 60 ऐसे शौचालय बनाए जा चुके हैं. जिनमें तय मानकों के हिसाब से लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं.
यूपी के 18 शहरों को मिला तमगा
नोएडा को ये सर्टिफिकेट जरूर मिल गया है पर जरूरत के मुताबिक अभी करीब 200 कम्युनिटी टॉयलेट की जरूरत है. पूरे देश में मिनिस्ट्री ने 481 अर्बन लोकल बॉडी (अथॉरिटी, नगर निगम, नगर पालिका और अन्य) को अब तक ओडीएफ प्लस+प्लस का तमगा दिया है. इनमें से 18 यूपी के शहर हैं.