उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: गुटखा खाकर थूका तो लगेगा जुर्माना, प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई - नोएडा में लॉकडाउन

नोएडा प्रधिकरण ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर गुटखा खाकर थूकने पर जुर्माना लगाया है. बता दें कि अथॉरिटी ने पान मसाला, गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की बात कही थी. इन तीनों लोगों पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नोएडा प्रधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई
नोएडा प्रधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 6, 2020, 5:49 PM IST

नोएडा: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नोएडा प्रधिकरण ने आदेश जारी किया है. इसके तहत गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

नोएडा अथॉरिटी ने तीन लोगों पर जुर्माना लगाया है. अथॉरिटी ने पान मसाला, गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की बात पहले की थी, जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है.

बुधवार को नोएडा में तीन लोग पान मसाला खाकर थूकते हुए पाए गए. जिन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. नोएडा के ककराला गांव, चौड़ा गांव और नगला गांव के रहने वाले इन तीन अलग-अलग व्यक्तियों पर यह जुर्माना लगाया गया है. प्राधिकरण की टीम ने चेकिंग के दौरान पान मसाला खाकर थूकते हुए इन्हें पकड़ा और कार्रवाई करते हुए तीनों पर जुर्माना लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details