उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दर्जन अवैध फार्म हाउसों पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा है. नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए डूब क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बुलडोजर लगाकर अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस को ध्वस्त किया है.

etv bharat
नोएडा प्राधिकरण

By

Published : Jun 8, 2022, 10:55 PM IST

नोएडा:नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा है. नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए डूब क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बुलडोजर लगाकर अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस को तोड़ने का काम किया. प्राधिकरण के बुलडोजर ने उच्च अधिकारियों से लेकर बड़े नेताओं के फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया.

नोएडा के सेक्टर 135 में एक लंबे अरसे से डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बने हुए थे. पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने की सेक्टर 135 में बने फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाया है. भू-माफियाओं ने अवैध रूप से फार्म हाउस बेचने का काम किया था.

एक दर्जन अवैध फार्म हाउसों पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

पढ़ेंः बांदा मे अवैध खनन पाये जाने पर पट्टाधारकों पर कार्रवाई के निर्देश

बड़े अधिकारियों से लेकर बड़े नेताओं तक के फार्म हाउस यहां बने थे. ग्रीन ब्यूटी के नाम से फेमस फार्म हाउस माफिया ने अन्य फार्म हाउस बेचने का काम किया था. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि जिस किसी भी भू-माफिया ने अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है. उसके खिलाफ प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा.

अगर किसी ने कोई विरोध किया तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. अवैध रूप से जिन जगहों पर फार्म हाउस या कालोनियों को बसाने का काम किया गया है. वहां ध्वस्तीकरण किया जाएगा और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details