300 पेड़ कटने के बाद जागा प्राधिकरण! ग्रीन बेल्ट को कराया कब्जा मुक्त - action on builder who capture green belt area
नोएडा में बिल्डरों ने 300 पेड़ काट डाले थे. पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था. बिल्डर उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्रवाई की गई.
काटे जा रहे पेड़
नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा सेक्टर-121 में सोसाइटी वासियों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लिया है. प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए जेसीबी मशीनों से बिल्डर के अवैध कब्जा निर्माण को तुड़वा दिया. बता दें कि बिल्डरों ने 300 पेड़ काटकर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था और उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. ये कार्रवाई प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई है.