उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

300 पेड़ कटने के बाद जागा प्राधिकरण! ग्रीन बेल्ट को कराया कब्जा मुक्त - action on builder who capture green belt area

नोएडा में बिल्डरों ने 300 पेड़ काट डाले थे. पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था. बिल्डर उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्रवाई की गई.

etv bharat
काटे जा रहे पेड़

By

Published : Jan 8, 2020, 8:57 AM IST

नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा सेक्टर-121 में सोसाइटी वासियों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लिया है. प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए जेसीबी मशीनों से बिल्डर के अवैध कब्जा निर्माण को तुड़वा दिया. बता दें कि बिल्डरों ने 300 पेड़ काटकर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था और उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. ये कार्रवाई प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई है.

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन.
बता दें कि बिल्डर ने अपने भूखंड की चारदीवारी कराते समय करीब 10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट पर अधिकृत कब्जा कर लिया था. बल्कि नलकूप संख्या 2/121 के पास बिल्डिंग मटेरियल डालने के लिए पूर्व विकसित करीब 300 नीम के पेड़ों को काटकर ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर दिया था. बिल्डर ने जबरन क़ब्ज़ा कर सीमेंट का गोदाम भी बना लिया था, जिसकी वजह से वहां से गुज़रने वाले वहनों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details